तेरे उतारे हुए दिन संभाल कर रखे है यादो में
बहुत कुछ भूला पर यह फिर भी याद रहे
आज भी जब खुलते है तो सिलवटे तक नहीं दिखती
लगता जैसे गए रोज़ ही तो उतारा गया था इनको
और संभाल कर रख दिया गया था फिर करीने से उस कौने में
समय के बक्से में बंद करके
लेकिन चाबियाँ भूल जाता हूँ कभी कभी
भटकता हूँ फिर यहाँ से वहां
बाहर भी तो बारिश बस तेरी ही याद दिलाती है
फिर अन्दर आता हूँ तो देखता हूँ
की बक्से पर तो कोई ताला ही नहीं है
शायद अभी भी कोई सोचता है कि इनको फिर से निकाला जायेगा
और दिन को फिर से उतारा जायेगा
कृते अंकेश
बहुत कुछ भूला पर यह फिर भी याद रहे
आज भी जब खुलते है तो सिलवटे तक नहीं दिखती
लगता जैसे गए रोज़ ही तो उतारा गया था इनको
और संभाल कर रख दिया गया था फिर करीने से उस कौने में
समय के बक्से में बंद करके
लेकिन चाबियाँ भूल जाता हूँ कभी कभी
भटकता हूँ फिर यहाँ से वहां
बाहर भी तो बारिश बस तेरी ही याद दिलाती है
फिर अन्दर आता हूँ तो देखता हूँ
की बक्से पर तो कोई ताला ही नहीं है
शायद अभी भी कोई सोचता है कि इनको फिर से निकाला जायेगा
और दिन को फिर से उतारा जायेगा
कृते अंकेश