अगर पंख जो मेरे होते
दूर गगन तुमको ले जाता
पर्वत नदिया झरने सबकी
पल भर में ही सैर कराता
खूब खेलतेफिर हवाओ में
खूब खेलतेफिर हवाओ में
पलक झपकते ही खो जाते
थक जाते जो यदि कही तोपेड़ो के मीठे फल खाते
फिर यह सारी सुन्दर चिड़िया
अपनी भी दोस्त हुआ करती
हमें जंगलो में ले जाती
संग अपने खेला करती
खरगोशो की माद देखते
हिरनों को देख उछलता
झाड़ी में छुप देखा करते
प्यारे भालू को शहद टटोलता
तब जंगल का राजा भी
अपने पंखो के नीचे होता
देखो वह हिरनों का झुण्ड भागता
शेर कही वही पीछे होता
नदियों के तट पर जाकर फिर
सूरज को ढलता देखा करते
थक जाते जो यदि कही तो
बापस घर का डेरा करते
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment