Thursday, September 15, 2011

संध्या शायद स्वप्न को यू अधूरा न छोड़ दे 
ये घटा इस पथ से आकर मुख कही न मोड़ ले 
दूर तक थे जो चले तेरे और मेरे कदम 
इस अँधेरे में कही वो पथ नए न जोड़ ले

कृते अंकेश

No comments: