कितने प्रयत्नों से आती है यह लहरें
कितनी ठोकर खाती है लहरें
फिर भी उठती जाती यह लहरें
तट के समीप किनारे पर बैठा
ध्यानमग्न पुरुष
उसकी समाधी को शीतलता
पहुचाती यह लहरें
समेटे ऊर्जा का असीम संसार
नहीं करती हाहाकार
यद्यपि स्वर है उग्रप्रबोधक है उस द्रढइक्छा का
समाहित है जो जलकण में
सागर की तृष्णा ने घोली है इसमें
लक्ष्य तक जाने की शक्ति
चल दिया वो धीर पुरुष
दूर सागर तट से
खोयी लहर की तलाश में
No comments:
Post a Comment