आराम करो आराम करो
जीवन में बस आराम करो
आराम शब्द में राम बसा
तन मन से इसका ध्यान करो
यह जीवन पल भर की नैया
फिर और समय न पाओगे
जो भी क्षण है विश्राम करो
वरना तकते रह जाओगे
देखो ऋषियों और मुनियों को
बस ध्यान लगा सो जाते है
जो फसते लालच में मेहनत के
वह व्यर्थ समय गवाते है
सोकर सपनो में खो जाना
खुशियों के आँचल में सो जाना
यह जीवन सिर्फ तुम्हारा है
पहले अपनी इच्क्षाओ को पाना
कृते अंकेश
जीवन में बस आराम करो
आराम शब्द में राम बसा
तन मन से इसका ध्यान करो
यह जीवन पल भर की नैया
फिर और समय न पाओगे
जो भी क्षण है विश्राम करो
वरना तकते रह जाओगे
देखो ऋषियों और मुनियों को
बस ध्यान लगा सो जाते है
जो फसते लालच में मेहनत के
वह व्यर्थ समय गवाते है
सोकर सपनो में खो जाना
खुशियों के आँचल में सो जाना
यह जीवन सिर्फ तुम्हारा है
पहले अपनी इच्क्षाओ को पाना
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment