Sunday, September 18, 2011

आराम करो आराम करो
जीवन में बस आराम करो
आराम शब्द में राम बसा
तन मन से इसका ध्यान करो

यह जीवन पल भर की नैया
फिर और समय न पाओगे 
जो भी क्षण है विश्राम करो
वरना तकते रह जाओगे

देखो ऋषियों और मुनियों को
बस  ध्यान लगा सो जाते है
जो फसते लालच में मेहनत के
वह व्यर्थ समय गवाते है

सोकर सपनो में खो जाना
खुशियों के आँचल में सो जाना
यह जीवन सिर्फ तुम्हारा है
पहले  अपनी  इच्क्षाओ को पाना

 
कृते अंकेश 

No comments: