देख गगन में घिरते मेघो को नहीं तरसती
उन नयनो ने जल की इतनी धारा बरसाई
गए सूख पर वह कपोल न जाने कब से
उन आँखों में नमी कही भी नज़र न आई
कुछ विषाद सा भरा हुआ है सीने में उसके
वक़्त बीतते जड़े हुई बस गहरी जाती
न जाने किसे ढूढती विस्मृत आँखे
ऐसा भी दिखलाती क्या रूप जवानी
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment