Thursday, March 03, 2011

कुछ तत्वो का संगम है
कुछ नियमो की शक्ति  है
मानव काया इस श्रृष्टि की
एक अनोखी गुत्थी है
आयामो  की सीमा में यह
सदा मध्य में आती है
जितनी छोटी आकाश गंगा से  
अणु  को उतना पीछे पाती है
सदियो के विकसित क्रम का यह
परिणाम अनोखा  लगता है
रहे समय के किसी दौर में
सदा ज्ञान को तकता है
भाव, बिभाव, शक्ति, सौन्दर्यता
जीवन के आयाम यहाँ
ध्येय ज्ञान है, लक्ष्य ज्ञान है
जीवन में विश्राम कहा   





      

No comments: