Monday, November 16, 2015

बारिश भिंगोती रही
वो भीगती रही मुझसे होकर
में भींगता रहा उसके साथ एक छाते के नीचे
बूंदे स्मृति बन सिमटती रही हमारे मध्य
मिटाती रही हमारे बीच की दूरिया
खोलती रही हमारे मध्य के बंधन
जोड़ती रही हमारे मन
बारिश जब रुकी
तो वहा से गए सिर्फ दो बदन

कृते अंकेश
Little ant came to my room
To have its pie of cake
Not from rack, but from hair
If it can manage to take
Its b'day bash, went little rash
All faces washed with cake
Tinder tide, brain boost bright
Muddling through hairy waves
Oh you find the sin of sign
Dream of paramountal stage
Let the time jump the line
Or worse could be in the plate

Ankesh
मुझे समेट लेना
दर्द के निरीह कौनो से आघातों के भीतर
व्यथा की वेदना बनकर पीड़ा बरसती रही मुझमें
मिटा सको तो मिटा देना यादों के अंतिम निशान मेरी स्मृति में
मैं इंतजार करूँगा तुम्हारा
स्मृति के धुंधला होने तक

कृते अंकेश
A silent force
may not always drive you to the shore
because shore is not the place
where your mind lies
you may want to touch the sky
limitless sky
only few has drove that high
It pulls you, pushes you and sends you beyond what It has seen
to bring the story unseen
Time
is what I am seeing now:
sleep is a miss, work is a bliss
today is Sunday
and nobody knows what will happen on Monday. "
में हिन्दी हूँ
मुझसे निकली जाने कितनी गाथाएँ
कितने शब्दों ने आकर मुझमें ली पनाहे
रूप रंग या क्षेत्रवाद से रही नही में कभी बंधी
जिसने मुझको जैसे बोला
उनके शब्दों में जा मिली
कहते है जो अशुद्ध हो चुकी आज हमारी हिन्दी हैं
नहीं समझते है लेकिन वो हिन्दी रही बदलती है
अस्पताल भी हिन्दी हैं और चाऊमीन भी हिन्दी हैं मेकडोनाल्ड का पिज्जा बरगर भी अब पूरा हिन्दी हैं
हिन्दी हिन्द की भाषा है हर शब्द हिन्द का हिन्दी हैं
चाहे लगे वो तमिल देखने में या चाहे वो सिन्धी हैं

कृते अंकेश
What if the word has never traveled
what if the expressions were only in mind
what if the feeling has long departed
what if the love has no sign
what if jay loved rashi
what if rashi had a crush on sameer
what if sameer had loved nidhi
who had gone for shopping with uday and married him last week
In the mustered world of insignificance
silence has no crown
what else I can say than that never happened in this town

Ankesh
जब थक जाओ
दुनिया भर की मुश्किल जब अपना कद लम्बा कर आ सामने विकराल रूप में डट जाये
पथ नहीं दिखे, उम्मीद छिपे, स्वेद तुम्हारा पानी बन धरती में जा चुपचाप मिले
प्रहरी जग के जब सोये रहे, सुख के सब क्षण जब खोये रहे
उस पल का अंतर तय करता
जो डटा रहा वह जीत गया
जो हटा नहीं वह जीत गया
जो थका मगर नहीं वह जीत गया

कृते अंकेश
Three decades before
on a pleasant Sunday
when day and night were equal
weather was nice
temperature was in the range of 24 to 32 degree Celsius
I found a company of my dear brother
and came in this adventurous world
to my surprise
that was the sweetest point
and after that night became longer and colder and the day was shorter
and then my brother brought the warmth of his life and gave me a smile
Within six month there was another time
when day was again as long as was night
and weather was again equally pleasant and nice
I think nature counted both of our age and repeated the year in six months time

By Ankesh (22/09/2015)
कलम कमल से शने: शने: दूर जा रही
रह रह कर अख़बारो में यही आवाज़ गुनगुना रही
सहिष्णु नहीं रहा समाज
दे सरकार जबाब
मौन, स्वीकृति या अस्वीकृति
समर्थन या विरोध
प्रश्न नहीं यह सब
उत्तरदायित्व है सत्ता का
निराशंकित रहे प्रत्येक जन
कृते अंकेश
My grief is no smaller, no larger than the absence of yours
A shread of time, pebble of sign had missed its shores
when I had walked through you and brought the love
Nothing has been said about those times
Distance talks the matter of frost
when there is no sunshine
Those who know the weather of dark
may take another street
I took the one which goes to you
and none was there to greet

Ankesh Jain
Those tiny transistors
beyond my computer screen
when got arranged in a microchip
having design of my dream
and started pulsating with a pattern of zeros and ones
I can only tell
nothing is more exciting than viewing those patterns

Ankesh Jain
ढूंढती है सुबह किनारा
किस तरफ है उसको जाना
रास्ता नहीं जाना पहचाना
मिलती क्षितिज से भोर बनकर
रंग अपना नभ में भरकर
चहचहाटो से संवर कर
स्वप्न को देती बहाना
किस तरफ है उसको जाना

कल मिली थी है नहीं वो
आज की सुबह अधूरी
रात के साये में छिपकर
बह गयी वो बात पूरी
खोलना है आज फिर से
दिन को अपना यह खजाना
देखना जीवन की सुबह को
अब किस तरफ है जाना
कृते अंकेश
अधूरा वतन मेरा दर्द समझेगा कैसे
एक हिस्सा दर्द से तड़पे
एक हिस्सा देखे उसे नीची नजर से
मुझे मिट्टी यही मिली जीने के लिए
हवेली न सही झोपडी यही मिली आंसू पीने के लिए
मैंने माना यही है मेरा वतन
फिर क्यो तड़पता है मेरा मन
झुलसता है आग में अपनो के हाथो
वोटो में बटता है जीतता है या हारता है
जब जो चाहता है मेरी किस्मत को मारता है
अधूरा वतन मेरा दर्द समझेगा कैसे

कृते अंकेश
पिघल दुपहरी बहती जाए
नीर नयन नभ में लहराये
जग जल से जलता ही जाए
विस्मित चातक पंख उड़ाये
कृते अंकेश
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
जो तुम चाहो तो मिल जाओ
जो तुम चाहो तो घुल जाओ
बरसती रात की चादर
या ओढे जुल्फ का बादल
समेटे नींद आँखो में
उतर सपनो में छा जाओ 
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
अँधेरा देर तक कैसे
छिपाएगा जो अंदर है
नहीं जजवात है थोड़े
भरा पूरा समुन्दर है
खयालो की ही कश्ती में
कभी इस तीर तक आओ
जो फिर चाहो तो मिल जाओ
जो फिर चाहो तो घुल जाओ
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है

कृते अंकेश