Tuesday, August 27, 2013

अँधेरा


दिन भर थक हार के बैठी
राह जोतती जाने किसकी
सांझ भी लो न लायी संदेसा
छाया रहा अँधेरा कैसा

उड़ते रहे पतंगे फेरे
पक्षी बापिस घर के डेरे
जग अपनी रातो को सजाता
उसके पथ कोई न आता

सोचे नयन पलक को डारे
उसकी छवि को पास बुला ले
लेकिन पलके खोल ज्यो आती
छाया घना अँधेरा पाती

कृते अंकेश

No comments: