उड़ गयी तितली दूर शहर को
आँखे रही बरसती लेकिन
उडी भूल वह इस बारिश को
उड़ गयी तितली दूर शहर को
नए बगीचे मैं जायेगी
नए आगन मे इतरायेगी
नए नए फूलो पर उड़ के
जल्द मुझे भी भूल जायेगी
उड़ गयी मेरे सपनो की पुढ़िया
उड़ गयी मेरी प्यारी गुड़िया
उड़ गयी तितली दूर शहर को
उड़ गयी तितली दूर शहर को
कृते अंकेश
आँखे रही बरसती लेकिन
उडी भूल वह इस बारिश को
उड़ गयी तितली दूर शहर को
नए बगीचे मैं जायेगी
नए आगन मे इतरायेगी
नए नए फूलो पर उड़ के
जल्द मुझे भी भूल जायेगी
उड़ गयी मेरे सपनो की पुढ़िया
उड़ गयी मेरी प्यारी गुड़िया
उड़ गयी तितली दूर शहर को
उड़ गयी तितली दूर शहर को
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment