मैंने प्रेम किया था
ठीक वैसे ही
जैसे रौशनी निकलती है
घने जंगलो के बीच
लड़ते कापते
लेकिन अपना रास्ता बनाते हुए
या जैसे चलती है नाव
किसी चित्र में
क्षितिज से मिलने के लिए
लड़ती हुई स्याही से
या जैसे उड़ते है पक्षी
धरती से ऊपर
बहुत ऊपर
पीछा करते हुए
मैंने प्रेम किया था
जिसे में कभी पा नहीं सका
लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता
कि अब जबकि तुम मुझसे दूर हो
रौशनी आज भी जंगलो के बीच से
अपना रास्ता बना ही लेती है
मानो गाती हो तुम्हारा नाम
इन पत्तो के ऊपर से
और लड़ रहा है आज भी वह जहाज
स्याही के साथ
अब जबकि नहीं पता उसे कि जाना कहा है
लेकिन चलता है ऐसे
मानो तुम्हारी आँखे टकटकी लगाये देख रही है इसे
आज भी पक्षी उड़ते है
गाते हुए तुम्हारा ही नाम
कृते अंकेश
ठीक वैसे ही
जैसे रौशनी निकलती है
घने जंगलो के बीच
लड़ते कापते
लेकिन अपना रास्ता बनाते हुए
या जैसे चलती है नाव
किसी चित्र में
क्षितिज से मिलने के लिए
लड़ती हुई स्याही से
या जैसे उड़ते है पक्षी
धरती से ऊपर
बहुत ऊपर
पीछा करते हुए
मैंने प्रेम किया था
जिसे में कभी पा नहीं सका
लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता
कि अब जबकि तुम मुझसे दूर हो
रौशनी आज भी जंगलो के बीच से
अपना रास्ता बना ही लेती है
मानो गाती हो तुम्हारा नाम
इन पत्तो के ऊपर से
और लड़ रहा है आज भी वह जहाज
स्याही के साथ
अब जबकि नहीं पता उसे कि जाना कहा है
लेकिन चलता है ऐसे
मानो तुम्हारी आँखे टकटकी लगाये देख रही है इसे
आज भी पक्षी उड़ते है
गाते हुए तुम्हारा ही नाम
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment