चली जाओ
दूर बहुत दूर
अगर यही तुम्हारी इच्छा है
तुम्हारी छवि
रहेगी सदा
यु ही सहेजी
इन बंद आँखों में
मेरे पास, मेरा अतीत
कृते अंकेश
दूर बहुत दूर
अगर यही तुम्हारी इच्छा है
तुम्हारी छवि
रहेगी सदा
यु ही सहेजी
इन बंद आँखों में
मेरे पास, मेरा अतीत
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment