उदास चेहरा लिए वह मेरे पास आया
और बोला क्या सुना सकते हो कोई ऐसी कविता
जिसमे छिपा हो दर्द मुझसे भी ज्यादा
या छलकते हो आंसू जिन शब्दों से इन आँखों की तरह
यह कह कर वो मुस्कुराया
मैंने उसके चेहरे की तरफ देखा
और इससे पहले की मैं कुछ कहता वो हँसा
खिलखिलाकर हँसा और बोला
आसान है सजाना शब्दों को और सुना देना दुनिया को
तुम्हारी छोटी सी कविता इनकी मुस्कुराहटो से कई ज्यादा हसेगी
लिख सकते हो तो लिखो कोई ऐसी कविता
जो इनके दर्द को भी पीछे छोड़ जाये
समेट ले आहे सभी की
कि रोने के लिए फिर से किसी के पास आंसू तक न बचे
कर सकते हो तो कर दो छंदबद्ध वह पंक्तिया
जो कर ले समाहित सभी दर्द को
और फिर भूल जाये हम वो पंक्तिया
भूल जाये हम की कैसे होता है रोना
कृते अंकेश
और बोला क्या सुना सकते हो कोई ऐसी कविता
जिसमे छिपा हो दर्द मुझसे भी ज्यादा
या छलकते हो आंसू जिन शब्दों से इन आँखों की तरह
यह कह कर वो मुस्कुराया
मैंने उसके चेहरे की तरफ देखा
और इससे पहले की मैं कुछ कहता वो हँसा
खिलखिलाकर हँसा और बोला
आसान है सजाना शब्दों को और सुना देना दुनिया को
तुम्हारी छोटी सी कविता इनकी मुस्कुराहटो से कई ज्यादा हसेगी
लिख सकते हो तो लिखो कोई ऐसी कविता
जो इनके दर्द को भी पीछे छोड़ जाये
समेट ले आहे सभी की
कि रोने के लिए फिर से किसी के पास आंसू तक न बचे
कर सकते हो तो कर दो छंदबद्ध वह पंक्तिया
जो कर ले समाहित सभी दर्द को
और फिर भूल जाये हम वो पंक्तिया
भूल जाये हम की कैसे होता है रोना
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment