Saturday, January 12, 2013

उड़ाने 
होंगी आसमान के पार 
नन्हे ही सही 
पंख सीख रहे है उड़ने की हर रफ़्तार 
देखो सपने इन खुली आँखों से 
वक़्त आएगा हकीकत में बदलने का इस बार 
उड़ाने होंगी आसमान के पार 
संजौओ ख्वाब सराहो इनको 
चलो अब मादो से आ निकलो 
देखो मैंने पंखो को कर लिया तैयार 
चलेंगे आसमान के पार
रहो तैयार
उड़ाने
होंगी आसमान के पार

कृते अंकेश

No comments: