उड़ाने
होंगी आसमान के पार
नन्हे ही सही
पंख सीख रहे है उड़ने की हर रफ़्तार
देखो सपने इन खुली आँखों से
वक़्त आएगा हकीकत में बदलने का इस बार
उड़ाने होंगी आसमान के पार
संजौओ ख्वाब सराहो इनको
चलो अब मादो से आ निकलो
देखो मैंने पंखो को कर लिया तैयार
चलेंगे आसमान के पार
रहो तैयार
उड़ाने
होंगी आसमान के पार
कृते अंकेश
होंगी आसमान के पार
नन्हे ही सही
पंख सीख रहे है उड़ने की हर रफ़्तार
देखो सपने इन खुली आँखों से
वक़्त आएगा हकीकत में बदलने का इस बार
उड़ाने होंगी आसमान के पार
संजौओ ख्वाब सराहो इनको
चलो अब मादो से आ निकलो
देखो मैंने पंखो को कर लिया तैयार
चलेंगे आसमान के पार
रहो तैयार
उड़ाने
होंगी आसमान के पार
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment