रात अगर पूछे मुझ से
मागो जो कोई हो सपना
मांगूगा में फिर रात से यह
आँसू न मिले किसी आँख में अपना
सीमाओं के सब भेद मिटे
लोगो में परस्पर प्रेम बड़े
फूटपाथो पर न भूख लुटे
जीवन ऋतू की न मार मिटे
जो देने का वादा कर दो
इतना तो देते जाना
आँखों में सभी की विश्वास मिले
चेहरे पर मुस्कान सजा जाना
कृते अंकेश
मागो जो कोई हो सपना
मांगूगा में फिर रात से यह
आँसू न मिले किसी आँख में अपना
सीमाओं के सब भेद मिटे
लोगो में परस्पर प्रेम बड़े
फूटपाथो पर न भूख लुटे
जीवन ऋतू की न मार मिटे
जो देने का वादा कर दो
इतना तो देते जाना
आँखों में सभी की विश्वास मिले
चेहरे पर मुस्कान सजा जाना
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment