पंख पसारे चला परिंदा
आसमान में उड़ता सपना
आँखों में तस्वीर है कल की
साया लगता जैसे अपना
सीमा उसकी नहीं बंधी है
आँखे उसकी कहा झुकी है
उसकी तो बस प्यास एक है
मंजिल उसकी अभी शेष है
सूरज की किरणों में तकता
गीत सुनहरे सपने कल के
चन्द्र किरण की शीतलता में
जुड़ते अंक स्वप्न के पहरे
बस मुस्कानों से पा जाता
ऊर्जा फिर फिर चलने भर की
उस मानस के मस्तक पट पर
रहती सदा तेज़ की लहरी
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment