कुछ शब्द बस इंतजार करते रह जाते है
होठो के बीच फसकर
यदा कदा आँखें उनमें से कुछ को बाहर निकालती तो है
लेकिन यह भाषा मुश्किल से ही किसी को समझ आती हैं
लोग यहाँ मौन को पढ़ना भूल चुके है
जीवन के शोर में
और कुछ शब्द बस इंतजार करते रह जाते है
होठो के बीच फसकर
यदा कदा आँखें उनमें से कुछ को बाहर निकालती तो है
लेकिन यह भाषा मुश्किल से ही किसी को समझ आती हैं
लोग यहाँ मौन को पढ़ना भूल चुके है
जीवन के शोर में
और कुछ शब्द बस इंतजार करते रह जाते है
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment