मन भ्रमर मत मान कहना
चंद्र चंचल चितवनो से
है भला बस चुप ही रहना
मन भ्रमर मत मान कहना
रश्मि किरणें भाल पर सज
बेधती जाती ह्रदय को
केश घुघराले घटा घिर
छेड़ती जाती प्रलय को
देख इनके जाल मे
अब नही तुझको है बहना
मन भ्रमर मत मान कहना
चंद्र चंचल चितवनो से
है भला बस चुप ही रहना
मन भ्रमर मत मान कहना
रश्मि किरणें भाल पर सज
बेधती जाती ह्रदय को
केश घुघराले घटा घिर
छेड़ती जाती प्रलय को
देख इनके जाल मे
अब नही तुझको है बहना
मन भ्रमर मत मान कहना
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment