Friday, February 07, 2014


कभी कभी स्पष्टता दुखो को बढ़ाती है
इसीलिए कुछ चीज़े अस्पष्ट ही बेहतर है
जैसे कि बेहतर है कुछ लोगो का मानना कि
ईश्वर है, स्वर्ग है और पुनर्जन्म की अवधारणा
और इस बहाने गरीबी के सारे दुखो को भूल जाना

कृते अंकेश

No comments: