मैं तुम्हारी हू चमक
या कि मैं अपनी खनक
या जुड़ी तुझसे कही
या कि तेरा सार हू
लोग कहते हैं मुझे
तेरा अधूरा प्यार हूँ
तुम मुझे देखा करो
या कभी सोचा करो
जोड़कर मुझको कभी
खुद को जो मोड़ा करो
बस उसी पल तक तुम्हारे
साथ मैं हर बार हूँ
लोग कहते हैं मुझे
तेरा अधूरा प्यार हूँ
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment