श्यामल तेरे केशो सी लगती आती हुई काली घटा
इनकी घुंघराली छवि में कौन सा जादू बसा
है नयन तेरे सरीखे कोई न पाया यहाँ
पलको ने तेरी सदा इनको छिपाये है रखा
ढूँढता है नभ जिसे वो चांदनी तुझमे छिपी
है अधूरा गीत इसकी रागिनी तुम हो कही
बढ़ रहा यादो से तेरी वक़्त का यह काफिला
उम्र ढल जाए मगर न ढल सकेगा सिलसिला
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment