असफलता तो पतझड़ है
फिर बसंत को आना है
रहा अधूरा जो भी सपना
वह पूरा हो जाना है
पैरो के यह छाले देखो
बाधा नहीं बनेगे अब
किया प्रयत्न अधूरा चाहे
हिम्मत मुझको देंगे सब
मंजिल मेरी दूर सही
लेकिन जीत सुनिश्चित है
मंत्र यहाँ बस चलते रहना
बस इतनी ही जरूरत है
कृते अंकेश
फिर बसंत को आना है
रहा अधूरा जो भी सपना
वह पूरा हो जाना है
पैरो के यह छाले देखो
बाधा नहीं बनेगे अब
किया प्रयत्न अधूरा चाहे
हिम्मत मुझको देंगे सब
मंजिल मेरी दूर सही
लेकिन जीत सुनिश्चित है
मंत्र यहाँ बस चलते रहना
बस इतनी ही जरूरत है
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment