Sunday, January 05, 2014


उनके मन की न कहो तो
भोहे चढ़ा लेते है लोग
छोटी मोटी बातो पर अक्सर
जग सर पर उठा लेते है लोग

क्या सुनेगे क्या कहेंगे
यह अगर जग न सुने
यु अधूरी बात कह कर
कोलर उठा लेते है लोग

कोई पूछे फिर मुझे
में बात किसकी कर रहा
आइना जब में दिखाता
पत्थर उठा लेते है लोग

कृते अंकेश

No comments: