एक नए गांधी ने आकर दिल्ली को अभी सम्भाला है
बैठ घोटालो की फ़ाइल पर
जनता को दिया निवाला है
उनके साथी राजनीति में अभी जरा से कच्चे है
भूल गए इस जन-अदालत में
अभी वो बच्चे है
उनसे युवा पीढ़ी ने सपनो का
एक नया सपना पाला है
एक नए गांधी ने आकर दिल्ली को अभी सम्भाला है
कृते अंकेश
बैठ घोटालो की फ़ाइल पर
जनता को दिया निवाला है
उनके साथी राजनीति में अभी जरा से कच्चे है
भूल गए इस जन-अदालत में
अभी वो बच्चे है
उनसे युवा पीढ़ी ने सपनो का
एक नया सपना पाला है
एक नए गांधी ने आकर दिल्ली को अभी सम्भाला है
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment