Thursday, January 09, 2014


एक नए गांधी ने आकर दिल्ली को अभी सम्भाला है
बैठ घोटालो की फ़ाइल पर
जनता को दिया निवाला है

उनके साथी राजनीति में अभी जरा से कच्चे है
भूल गए इस जन-अदालत में
अभी वो बच्चे है

उनसे युवा पीढ़ी ने सपनो का
एक नया सपना पाला है 
एक नए गांधी ने आकर दिल्ली को अभी सम्भाला है

कृते अंकेश

No comments: