कुछ दिन और दिनो से बेहतर
कुछ दिन और दिनो से हल्के
कुछ दिन खाली,कुछ दिन पूरे
कुछ दिन बीते ढलते ढलते
कुछ दिन खोये ख़ामोशी में
कुछ दिन महके और ख़ुशी में
कुछ दिन फिर अलसाये सोये
कुछ दिन बस सपनो में खोये
कुछ दिन लाये याद सुनहरी
कुछ दिन बांधे बातें गहरी
कुछ दिन साथ हक़ीक़त लाये
कुछ दिन दिन का मूल्य बताये
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment