जनता त्रस्त हो चुकी थी, भ्रष्टाचार और बलात्कार की खबरो से अखबार रंगे पड़े थे, ऐसे में उस बूढ़े से दिखने वाले आदमी ने जब आवाज़ उठायी, धरना प्रदर्शन किया, अनशन किया, तो लोगो में फिर से विश्वास जगा, सारा देश उनके साथ लामबद्ध हो गया, चुनाव हुए और सरकार को उठा फेका गया, नए प्रतिनिधि आये, लोगो ने चैन की सांस ली, पर फिर से अखबारो में वही समाचार, फिर से बलात्कार , लोग चिल्लाने लगे, सरकार ने कहा हम आवाज़ उठाएंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे, लोगो में विश्वाश जगा या नहीं यह पता करवाया जा रहा है
कृते अंकेश
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment