जा महको उस बेताब इश्क में जो में तुमसे करता आया
जा चहको उस प्रणय गान में जिसको मैंने है गाया
जा बहको उस आनंद मान में जो लिए तुम्हारे सजवाया
जा झूमो उस जीवन प्राण में जहा सुख का रहा सदा साया
मेरी आहो को नज़र अंदाज़ करो , यह नहीं तुम्हारे हिस्से है
खुशियों के साए से गुजरो, दुःख नहीं तुम्हारे किस्से है
आज़ाद उड़ो उन्मुक्त गगन में, में बंधन भी सह जाऊंगा
तुम जीत सको सारी दुनिया, मैं हार तुम्हे भी जाऊंगा
कृते अंकेश
जा चहको उस प्रणय गान में जिसको मैंने है गाया
जा बहको उस आनंद मान में जो लिए तुम्हारे सजवाया
जा झूमो उस जीवन प्राण में जहा सुख का रहा सदा साया
मेरी आहो को नज़र अंदाज़ करो , यह नहीं तुम्हारे हिस्से है
खुशियों के साए से गुजरो, दुःख नहीं तुम्हारे किस्से है
आज़ाद उड़ो उन्मुक्त गगन में, में बंधन भी सह जाऊंगा
तुम जीत सको सारी दुनिया, मैं हार तुम्हे भी जाऊंगा
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment