कैक्टस ये दुनिया है अनजान
इसे सच की है क्या पहचान
सजाती है गुलाबो को गले में यह लगा नादान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
इरादे नेक इनके कब
दिखावे करते है बस सब
नहीं अचरज मुझे होता
जो मिलता तुम्हे कौने में स्थान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
यह आरामो में है खेले
हसीं है इनके सब मेले
पता इनको क्या दुःख तुमने झेले
बनायीं रेत में पहचान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
कृते अंकेश
इसे सच की है क्या पहचान
सजाती है गुलाबो को गले में यह लगा नादान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
इरादे नेक इनके कब
दिखावे करते है बस सब
नहीं अचरज मुझे होता
जो मिलता तुम्हे कौने में स्थान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
यह आरामो में है खेले
हसीं है इनके सब मेले
पता इनको क्या दुःख तुमने झेले
बनायीं रेत में पहचान
कैक्टस ये दुनिया है अनजान
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment