नन्हे से जीवन में भरती जो अपने प्राणों की सरगम
जिसकी ऊँगली ने पकड़ दिखाया कदमो को सारा आँगन
जिसके आँचल की छाव तले झटपट सो जाया करते थे
अपनी टूटी फूटी बातो से हम जिसे सताया करते थे
जिसने देखा हमको पल पल चलते बढते गिरते उठते
जिसने खुद को भी लिया भिंगो अश्रु जब इन आँखों से बरसे
जीवन के प्रतिशोध में भी जो जलकर रही सदा मधुरित
जिसकी मुस्कानों ने घोला इन कर्णौ में बस अमृत
वो मेरी माँ भगवान् है मेरी मेरे मंदिर में रहती है
आओगे अब कब घर बापिस बस इतना ही कहती है
में क्यों उस आँगन को इतना दूर मगर अब पाता हूँ
चाहकर भी न बार बार उस मंदिर में जा पाता हूँ
कृते अंकेश
जिसकी ऊँगली ने पकड़ दिखाया कदमो को सारा आँगन
जिसके आँचल की छाव तले झटपट सो जाया करते थे
अपनी टूटी फूटी बातो से हम जिसे सताया करते थे
जिसने देखा हमको पल पल चलते बढते गिरते उठते
जिसने खुद को भी लिया भिंगो अश्रु जब इन आँखों से बरसे
जीवन के प्रतिशोध में भी जो जलकर रही सदा मधुरित
जिसकी मुस्कानों ने घोला इन कर्णौ में बस अमृत
वो मेरी माँ भगवान् है मेरी मेरे मंदिर में रहती है
आओगे अब कब घर बापिस बस इतना ही कहती है
में क्यों उस आँगन को इतना दूर मगर अब पाता हूँ
चाहकर भी न बार बार उस मंदिर में जा पाता हूँ
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment