बेरंग सा तार है
जुड़ रहा हर बार है
बारिशे ख्वाहिशे
रूठना बेकार है
जिंदगी अब कहा
ले चली है मुझे
देख मेरा यार
मेरे साथ हर बार है
ठोकरों में छूटना
छूट कर टूटना
टूट कर फूटना
फूट कर रूठना
रूठना ही तो
मिलाता बार बार है
बेरंग सा तार है
जुड़ रहा हर बार है
कृते अंकेश
जुड़ रहा हर बार है
बारिशे ख्वाहिशे
रूठना बेकार है
जिंदगी अब कहा
ले चली है मुझे
देख मेरा यार
मेरे साथ हर बार है
ठोकरों में छूटना
छूट कर टूटना
टूट कर फूटना
फूट कर रूठना
रूठना ही तो
मिलाता बार बार है
बेरंग सा तार है
जुड़ रहा हर बार है
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment