इस कोरे कागज़ पर लिख सकते हो रहस्य अंतरिक्ष के
सुलझा सकते हो सभी समस्याएं विज्ञानं की
अंकित कर सकते हो गणनाएं जटिल से जटिलतम
या लिख सकते हो एक कविता किसी के अनुभावो की
अथवा कोई कहानी वास्तविक या काल्पनिक
भरना चाहो तो भर सकते हो इसको रंगो से
सजा सकते हो अपने सम्पूर्ण सपनो को इस पृष्ठ में
दे रहा है समय तुम्हे मौका
इस पन्नें से होकर बार बार इस दुनिया में गुजरने का
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment