आलिंगनो में लुप्त व्यथा
या मात्र अश्लीलता
परोक्ष प्रतिकर्ष
या अनुत्तरित निष्कर्ष
या अपराजित प्रेम कथा
संवेदना
छद्म ही सही
ढूंढती जीवन नया
प्रयोजित स्वप्न
वासना, दुर्भावना
या निर्णय व्याकुल मन का
प्रश्न संक्षिप्त सा
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment