Sunday, August 26, 2012

मेरा जीवन रहा अकल्पित 
त्याग तपस्या रही अधूरी 
अधरों की मुस्कान अपरिचित
एक अनजान सी जीवन शेली 

मुझे रंग की चाह नहीं थी 
जीवन की परवाह नहीं थी 
स्वप्न अधूरे रहे छलकते 
विस्मृत नयनो से थे तकते

कृते अंकेश

No comments: