Thursday, August 09, 2012

चोरो की सेना ने सोचा 
चलो करे हम भी व्यापार
बिजनेस सबका फलता फूलता 
हम ही बैठे क्यों लाचार 

बड़े चोर ने पता लगाया 
क्या स्टेटस बिजनेस का 
शेयर मार्केट ठप पड़ी थी 
पता नहीं इन्वेस्टर का 

इन्फ्लेशन की मार झेलती
जनता पहले ही तंग थी
किसी नए प्रोडक्ट की सक्सेस
उम्मीदे बिलकुल कम थी

लेकिन देखा एक है तबका
रहा अभी भी हरा भरा
राजनीति का है गलियारा
सुख सुविधा संपन्न सजा

मौका पाकर चोरो ने फिर
सेंध लगा दी इसमें भी
राजनीति भी हुई सुसज्जित
पाकर स्किल चोरो की

कृते अंकेश

No comments: