मुझे समेट लेना
दर्द के निरीह कौनो से आघातों के भीतर
व्यथा की वेदना बनकर पीड़ा बरसती रही मुझमें
मिटा सको तो मिटा देना यादों के अंतिम निशान मेरी स्मृति में
मैं इंतजार करूँगा तुम्हारा
स्मृति के धुंधला होने तक
दर्द के निरीह कौनो से आघातों के भीतर
व्यथा की वेदना बनकर पीड़ा बरसती रही मुझमें
मिटा सको तो मिटा देना यादों के अंतिम निशान मेरी स्मृति में
मैं इंतजार करूँगा तुम्हारा
स्मृति के धुंधला होने तक
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment