में हिन्दी हूँ
मुझसे निकली जाने कितनी गाथाएँ
कितने शब्दों ने आकर मुझमें ली पनाहे
रूप रंग या क्षेत्रवाद से रही नही में कभी बंधी
जिसने मुझको जैसे बोला
उनके शब्दों में जा मिली
कहते है जो अशुद्ध हो चुकी आज हमारी हिन्दी हैं
नहीं समझते है लेकिन वो हिन्दी रही बदलती है
अस्पताल भी हिन्दी हैं और चाऊमीन भी हिन्दी हैं मेकडोनाल्ड का पिज्जा बरगर भी अब पूरा हिन्दी हैं
हिन्दी हिन्द की भाषा है हर शब्द हिन्द का हिन्दी हैं
चाहे लगे वो तमिल देखने में या चाहे वो सिन्धी हैं
मुझसे निकली जाने कितनी गाथाएँ
कितने शब्दों ने आकर मुझमें ली पनाहे
रूप रंग या क्षेत्रवाद से रही नही में कभी बंधी
जिसने मुझको जैसे बोला
उनके शब्दों में जा मिली
कहते है जो अशुद्ध हो चुकी आज हमारी हिन्दी हैं
नहीं समझते है लेकिन वो हिन्दी रही बदलती है
अस्पताल भी हिन्दी हैं और चाऊमीन भी हिन्दी हैं मेकडोनाल्ड का पिज्जा बरगर भी अब पूरा हिन्दी हैं
हिन्दी हिन्द की भाषा है हर शब्द हिन्द का हिन्दी हैं
चाहे लगे वो तमिल देखने में या चाहे वो सिन्धी हैं
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment