तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
जो तुम चाहो तो मिल जाओ
जो तुम चाहो तो घुल जाओ
बरसती रात की चादर
या ओढे जुल्फ का बादल
समेटे नींद आँखो में
उतर सपनो में छा जाओ
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
अँधेरा देर तक कैसे
छिपाएगा जो अंदर है
नहीं जजवात है थोड़े
भरा पूरा समुन्दर है
खयालो की ही कश्ती में
कभी इस तीर तक आओ
जो फिर चाहो तो मिल जाओ
जो फिर चाहो तो घुल जाओ
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
कृते अंकेश
यहाँ किसने ही रोका है
जो तुम चाहो तो मिल जाओ
जो तुम चाहो तो घुल जाओ
बरसती रात की चादर
या ओढे जुल्फ का बादल
समेटे नींद आँखो में
उतर सपनो में छा जाओ
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
अँधेरा देर तक कैसे
छिपाएगा जो अंदर है
नहीं जजवात है थोड़े
भरा पूरा समुन्दर है
खयालो की ही कश्ती में
कभी इस तीर तक आओ
जो फिर चाहो तो मिल जाओ
जो फिर चाहो तो घुल जाओ
तुम्हे मुझ तक पिघलने से
यहाँ किसने ही रोका है
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment