अधूरा वतन मेरा दर्द समझेगा कैसे
एक हिस्सा दर्द से तड़पे
एक हिस्सा देखे उसे नीची नजर से
मुझे मिट्टी यही मिली जीने के लिए
हवेली न सही झोपडी यही मिली आंसू पीने के लिए
मैंने माना यही है मेरा वतन
फिर क्यो तड़पता है मेरा मन
झुलसता है आग में अपनो के हाथो
वोटो में बटता है जीतता है या हारता है
जब जो चाहता है मेरी किस्मत को मारता है
अधूरा वतन मेरा दर्द समझेगा कैसे
एक हिस्सा दर्द से तड़पे
एक हिस्सा देखे उसे नीची नजर से
मुझे मिट्टी यही मिली जीने के लिए
हवेली न सही झोपडी यही मिली आंसू पीने के लिए
मैंने माना यही है मेरा वतन
फिर क्यो तड़पता है मेरा मन
झुलसता है आग में अपनो के हाथो
वोटो में बटता है जीतता है या हारता है
जब जो चाहता है मेरी किस्मत को मारता है
अधूरा वतन मेरा दर्द समझेगा कैसे
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment