Thursday, July 26, 2012


कुछ व्यक्ति मात्र को अपराधी घोषित करने से 
अपराध खत्म नहीं होते 
यह तो विक्षिप्तता मात्र है तंत्र की 
जो जन्म देता है विचारो को 
बहकाता है
उकसाता है 
पथ भ्रमित करता है 
उत्प्रेरित करता है 
तत्प्रेरित करता है 
और फिर छोड़ देता है भटकने के लिए  
लेकिन विचार कभी नहीं मरते 
अपराध ऐसे ख़त्म नहीं होते

अंकेश 

No comments: