किसका स्वागत करती रहती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन अधरों को जाकर तरती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन स्वप्नों में जीवन भरती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन अंखियो में जाकर हसती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
छूकर जाती मेरे मन को
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
विस्मृत कर जाती नैनों को
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
आभादीप्ति बन चेहरे पर इतराती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
मेरे जीवन में घर कर जाती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
कृते अंकेश
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन अधरों को जाकर तरती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन स्वप्नों में जीवन भरती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
किन अंखियो में जाकर हसती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
छूकर जाती मेरे मन को
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
विस्मृत कर जाती नैनों को
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
आभादीप्ति बन चेहरे पर इतराती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
मेरे जीवन में घर कर जाती
है चंचल मुस्कान तुम्हारी
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment