मैं प्यार करता हूँ
चेहरों पर खिलती मुस्कुराहटो से
जिन्दगी से
सुबह से शाम से
उस फूल से
जो मुरझाने से पहले बिखेर जाता है मुस्कराहट न जाने कितने दिलो में
आसमान में सजे हुए तारो से
लहलहाते हुए खेतो से
धूप में खिलखिलाकर दोड़ते हुए बच्चो से
मैं जानता हूँ
की दुनिया खूबसूरत है
इसलिए उठो और साथ दो उनका
जो लड़ रहे है जिन्दगी के लिए
प्यार के लिए
खुशियों के लिए
एक सुन्दर कल के लिए
कृते अंकेश
चेहरों पर खिलती मुस्कुराहटो से
जिन्दगी से
सुबह से शाम से
उस फूल से
जो मुरझाने से पहले बिखेर जाता है मुस्कराहट न जाने कितने दिलो में
आसमान में सजे हुए तारो से
लहलहाते हुए खेतो से
धूप में खिलखिलाकर दोड़ते हुए बच्चो से
मैं जानता हूँ
की दुनिया खूबसूरत है
इसलिए उठो और साथ दो उनका
जो लड़ रहे है जिन्दगी के लिए
प्यार के लिए
खुशियों के लिए
एक सुन्दर कल के लिए
कृते अंकेश
No comments:
Post a Comment