Monday, February 11, 2013

तकदीर अगर यह कह दे मुझे 
तस्वीर तेरी मंज़ूर नहीं 
आँखों की चमक साँसों की दमक 
इनका अब कोई दस्तूर नहीं 
में फितरत फिर भी रखता हूँ 
अपने ही सहारे आऊंगा 
सपने देखे है बरसो से 
उनको में खुद ही सजाऊंगा 
वो कहते है इन गलियों में 
मेरे कदमो की गूंज नहीं 
आते है लोग हजारो में 
मेरा उनमे कुछ मोल नहीं 
मुझको उनसे न शिकायत है 
न उनको मेरी जरूरत है 
मेरी हस्ती है छोटी सी 
और पाक यह  मेरी मुहब्बत है 
 
कृते अंकेश 

1 comment:

Unknown said...

nice..........