Saturday, June 02, 2012

तुम क्यों उदास हो
देखो उस छोटे बच्चे को
जो पल भर पहले भूख से रोता था
तितली को देखकर किस तरह हस रहा है
जाने उन पंखो में ऐसा  क्या जादू है
उड़ा ले गयी पल भर में एक उदास मन को
और छोड़ गयी बस एक नादान बचपन

अंकेश

No comments: