Saturday, February 19, 2011

क्रिकेट का बुखार आजकल सातवे आसमान पर है. हो भी क्यो न विश्व कप जो शुरू हो गया है. है भी तो किसी  कुम्भ के मेले से कम नहीं, अगर नहीं मिला तो अगला मौका पूरे चार साल बाद ही मिल पायेगा. वैसे भी चार चार साल करके २८ साल तो गुजार ही दिए. सचिन विश्व के सारे कीर्तिमान कायम कर चुका, बस विश्व कप ही देखना रह गया है. उम्मीद है हम बेहतर प्रदर्शन ही करेंगे.  

No comments: