दो डग चले थे बिखरे नैना
अंखिया बरसी तरसे चैना
राग रहित अपनी फुलवारी
कैसे बोलो ला दे गहना
कही व्यसन की बाढ़ लगी है
पागल पंथी प्यासा भटके
कही सजी है रूप की ज्वाला
विद्वतत्व परिचय को तरसे
उठी अनल सी धरा की सीमा
बादल बन कर रही बरसती
श्याम रंग ही हुआ सत्य अब
जीवन की परिभाषा सस्ती
सोचे व्यर्थ चला मैं कितनामेरी कलम से निकला अक्षर
भला व्योम सा मेरा जीवन
नहीं यहाँ कुछ शून्य से बढकर
No comments:
Post a Comment