नन्हे से कद का शिल्पकार
रचता सुनियोजित जाल विशाल
है मुक्त सभी सीमाओ से
उसकी तकनीको का आधार
मुख से झरता एक श्वेत बाल
कदमो से सूत्रित बन विशाल
संकेतक है इस प्रवृत्ति का
है धेर्य ही संरचना का आधार
रचता सुनियोजित जाल विशाल
है मुक्त सभी सीमाओ से
उसकी तकनीको का आधार
मुख से झरता एक श्वेत बाल
कदमो से सूत्रित बन विशाल
संकेतक है इस प्रवृत्ति का
है धेर्य ही संरचना का आधार
No comments:
Post a Comment