समय कितना तेज़ी से बदला, जिन चीजो से हमारा परिचय उम्र के दूसरे दर्जे में हुआ, आने वाली पीढ़ी को वो विरासत में ही मिल गयी. देखते ही देखते भावी जनरेसन हमे कितना पीछे छोड़ गयी, पता ही नही चला. क्रांति हथियारो से नही विचारो से होती है, कितना सटीक उदाहरण हैं, सूचना क्रांति को ही ले लीजिये, चिठ्ठी ने न जाने कब मेल का रूप ले लिया और फोन कैसे घर घर में पहुच गया, इसकी भनक भी न लग सकी. मौगली , रंगोली और साप्ताहिक आने वाले अनेक नाटको के लिए बेसब्री से हफ्ते भर इंतज़ार करने वाले इंसान ने चैनलो का ऐसा पुलिंदा बना दिया, कि हम साथ साथ नाटक देखना भी भूल गए. परिवर्तन के इस युग में गलियो में भटकने वालो बच्चो के झुण्ड, चेट रूम्स में भटकने लगे. वैसे भी उम्र के इस पड़ाव में नियंत्रण की किसे परवाह होती है. खुली धार की भाति जहा दिशा देखि चल दिए, भले ही मौड़ कितना ही भयानक एवं रास्ता कितना ही खतरो से भरा क्यो न हो. आज़ादी के अपने फायदे भी है, शिक्षा, चिकित्सा , विज्ञान, खेल अवं अन्य अनेको आयामो में विश्व भर से विचारो का आदान प्रदान द्रुत गति से होने लगा. परिवर्तन की ऐसी बयार चली कि सरहदे भी धुंधली होने लगी. सामाजिक संगठन परिवर्तित होने लगे. हम एक दूसरे के नजदीक आते गए, किन्तु हमारे प्रभाव की सीमा उतनी ही विस्तृत होती गयी. राष्ट्र एवं समाजो की आन्तरिक समस्याए विश्व पटल को प्रभावित करने लगी. अमेरिका में होने वाली घटना का असर मुंबई के स्टोक मार्केट पर दिखने लगा. लीबिया में व्याप्त असंतोष से कच्चे तेल की कीमतो ने आसमान छूना प्रारंभ कर दिया, पटना के एक आम इंसान की जेब भी इससे प्रभावित हुए बिना न रह सकी. लगता है जैसे कि हम एक विकसित किन्तु संवेदनशील भविष्य की और बढते जा रहे है. जहा हमारे मध्य सामंजयस्य हमारे स्वय के अस्तित्व से भी अधिक आवश्यक हो गया है. हम केवल भौतिक ही नहीं सामाजिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं हर प्रकार से एक दूसरे को प्रभावित करने लगे है. विकास का यह बहुत ही आकर्षक पहलू है. जहा हमे अपने अपने क्षेत्र के गुड़ दोष निखारने का मौका अनायास ही मिल जाता है. लेकिन अगर हमने यह मौका गवा दिया तो प्रकृति स्वयं ही किसी एक को चुन लेगी, लेकिन प्राकृतिक चयन सर्वोतम ही हो ऐसा आवश्यक नही है.
Monday, February 28, 2011
Saturday, February 26, 2011
एक एक कर बढता है
वह मील का पत्थर
अंतिम सफर तक चलता है
वह मील का पत्थर
बनता गवाह हर कारवा का
वह मील का पत्थर
मूर्त है फिर भी है जीता
वह मील का पत्थर
सेकड़ो को राहे बताता
वह मील का पत्थर
कल से कल को है मिलाता
वह मील का पत्थर
गाव से शहरो को जाता
वह मील का पत्थर
वह मील का पत्थर
नन्हा है लेकिन बड़ा है
वह मील का पत्थर
आज भी गुमसुम खड़ा है
वह मील का पत्थर
वह मील का पत्थर
अंतिम सफर तक चलता है
वह मील का पत्थर
बनता गवाह हर कारवा का
वह मील का पत्थर
मूर्त है फिर भी है जीता
वह मील का पत्थर
सेकड़ो को राहे बताता
वह मील का पत्थर
कल से कल को है मिलाता
वह मील का पत्थर
गाव से शहरो को जाता
वह मील का पत्थर
भटको को मंजिल दिखाता
नन्हा है लेकिन बड़ा है
वह मील का पत्थर
आज भी गुमसुम खड़ा है
वह मील का पत्थर
Saturday, February 19, 2011
क्रिकेट का बुखार आजकल सातवे आसमान पर है. हो भी क्यो न विश्व कप जो शुरू हो गया है. है भी तो किसी कुम्भ के मेले से कम नहीं, अगर नहीं मिला तो अगला मौका पूरे चार साल बाद ही मिल पायेगा. वैसे भी चार चार साल करके २८ साल तो गुजार ही दिए. सचिन विश्व के सारे कीर्तिमान कायम कर चुका, बस विश्व कप ही देखना रह गया है. उम्मीद है हम बेहतर प्रदर्शन ही करेंगे.
Friday, February 18, 2011
दो डग चले थे बिखरे नैना
अंखिया बरसी तरसे चैना
राग रहित अपनी फुलवारी
कैसे बोलो ला दे गहना
कही व्यसन की बाढ़ लगी है
पागल पंथी प्यासा भटके
कही सजी है रूप की ज्वाला
विद्वतत्व परिचय को तरसे
उठी अनल सी धरा की सीमा
बादल बन कर रही बरसती
श्याम रंग ही हुआ सत्य अब
जीवन की परिभाषा सस्ती
सोचे व्यर्थ चला मैं कितनामेरी कलम से निकला अक्षर
भला व्योम सा मेरा जीवन
नहीं यहाँ कुछ शून्य से बढकर
Subscribe to:
Posts (Atom)