चल देते है कभी
अचानक से
अनजानी राहों पर
मंजिलो की तलाश में
समझते है
कभी समझाते है
या कभी शायद समझ कर भी
बहक जाते है
टकराते है टूटते है
उम्मीदों से झूझते है
बहता है मन
मानो कटी पतंग
चंचलता बढती है
लहरों की तरह
कुछ तासीर ही ऐसी है
या ख्वाबो का करिश्मा
जीनी है वो दुनिया
जो में बुनता रहा हूँ
बीत चला अरसा
क्यों चुप में खड़ा हूँ
यह शोर है कैसा
कैसी है हलचले
यह ख्वाब है बीता
या स्वप्न भवर है
टिक टिक घडी की
निरंतर चल रही
चंद निगाहे
बस लक्ष्य तक रही
उम्मीद है रचेंगे
इक नया फ़साना
हो स्वप्न ही भला
यह कर है जाना
No comments:
Post a Comment