"पीजा"
एक बहुतायत से मिलने वाला एवं आसानी से खाया जा सकने वाला भोज्य पदार्थ
है, पीज़ा आलसियो के लिए सर्वोचित भोज्य पदार्थ है, जहा समस्त भोज्य
सामग्रियो को एक साथ पका कर दे दिया जाता है ताकि आपको अनुचित प्रयत्न नहीं
करने पड़े , वैसे पीज़ा को इसके नाम के अनुरूप पीया नहीं वरन खाया जाता है,
यह विरोधाभास इसके विदेशी नाम को यथावत हिंदी भाषा में सम्मिलित करने के
कारण हुआ है , वैसे भी इससे खाने वालो को क्या फर्क पड़ता है कि नाम क्या
है? और रही बात इसे खाने वालो की, तो आलसी लोग खाने का प्रयत्न कर रहे है,
वही काफी है, हालाँकि बहुत से लोग इसे गले से नीचे उतारने के लिए शीत
पेय पदार्थो का सहारा लेते है, जिसे देखकर संदेह होता है की कही वह इसके
नाम पाश में तो नहीं फस गए है?
अंकेश जैन
अंकेश जैन
No comments:
Post a Comment