Sunday, May 13, 2012

माँ मेरा परिचय तुमसे है 
में तो अंश तुम्हारा हूँ 
तुमने सिखलाया जिनको चलना 
उन कदमो से बढता आया हूँ
तेरी ममता की छाव सदा 
मेरा श्रृंगार रही हरदम 
इस जीवन की हर अभिलाषा 
तेरे कदमो में है अर्पण 

अंकेश 

No comments: